Shloka | Bhaukal Hai | Official Music Video| Prod. by Shaashwat Pande | New Hindi Rap | 2020 | – Shloka Lyrics
Singer | Shloka |
Song Writer | Shloka |
भौकाल है, भौकाल है, भौकाल है, भौकाल है, भौकाल है, भईया का भौकाल ×2
Verse:
श्लोका है बे नाम मेरा जिला दरभंगा है
बाईस साल उमर मेरी काम खाली दंगा है,
दद्दा का है हाथ सर पे साथ माई गंगा है,
मिट्टी बला सोना हम और तू भूखा नंगा है,
घर में जलता लालटेन ,
पिता पढ़े क्लास टेन,
भोले का था खास देन,
लड़का निकला तानसेन,
बी.कॉम है लड़का ये,
जखम भी खाया है,
बेगम के चक्कर में ,
बेदम पिटाया है ,
पीटे भी हैं और झगड़े भी हैं ,बेटे,
भीतर नरम बाहर अकड़े भी हैं ,बेटे,
रैपर खतरनाक हैं सुने तो होगे,बेटे,
रैपर भी हैं औरो तगड़े भी हैं, तो,
लाखही भी थी गरीबी या था पास्ट काला सा,
बने ही जो बनना था हक ना कोई साला का,
गाना का तारीफ वो करते सीखा जिन्हें देख ,
जीवन है फगऊआ अब हई रे जोगी सा रा रा,
Verse-2
गैंग अपनी आय हाय हाय,
फैर करते धाय धाय धाय,
निकले जो हम सड़कों पे,
गैर कहते भाई भाई भाई,
है कलाकार बड़के अभी कभी थे नालायक जी,
का समाचार पूछते हैं अब क्षेत्र के विधायक जी,
नायक भी हम और खलनायक भी हैं बेटे,
जिले का गर्व घर के लायक भी हैं बेटे
दो दो मर्डर केस होता बचा कैसे छोड़ो, बेटा,
घातक से थे अब तो शायर भी हैं,
पत्थर कलेजा बेटा कुछ ना होता असर वसर,
ठानते जो करना है, फिर ना होता अगर मगर,
फकर हो मदर को तेरी कुछ तो करो जीवन में,
करना है पर कुछ ना फालतू का लबर लबर,
मईया जो है हमरी चौड़े में रहती है,
लईका हमारा दो पईसा कमा रहा है,
अब्बा जो हैं हमरे ढोलक बजाते थे,
बेटा अभी पूरा भारत बजा रहा है