बाबा यागा लीरिक्स – Karma

बाबा यागा लीरिक्स / Baba yaga lyrics 

भारतीय hiphop rapper करमा का नया संगीत बाबा यागा कलमकार नाम के यूट्यूब चैनल
अपलोड किया गया । इस hiphop track मे रफ्तार ने beat produce किए जबकि यह संगीत करमा के
द्वारा लिखा गया है , एवं स्वर भी करमा के ही हैं ।

baba yaga lyrics in hindi
Baba yaga lyrics 

बाबा यगा – करमा

प्ले “बाबा यागा”

ऑन  एप्पल मुसिक

बाबा यागा

बाबा यागा

बाबा यागा

चेक!

निक नेम  बाबा यागा

कैरियर नहीं  बना रहा हू

बनी है यहाँ सगा

सिम्पल सीधा बंदा हूं

जीवन बिता रहा सादा

पर जब भी कोई उछले तो

दीखा दूँ उसकी जगह

वादा

[verse 1]

मै जो चीज़ें करता

वोह  चीज़ें योर लवर can ‘t

शॉट लेने की ना सोच्

याहाँ पे पूरा मोटा प्लान

मुझ पे बात आये मेरे फैंस

खोदें कबर damn

पावर  इतनी बंग

जेब में कैद है पावर बैंक

मै जबसे आया तबसे हाइप में ब्रो

तू  नीम्बू चाट बैठ के

मै लाइमलाइट में ब्रो

है मेरे साथ phoenix तेरे साइड में crow

मिक पे आऊ जैसे माइक आये फाइट में ब्रो

you wanna fight me bro

सतह 15 रैपर लाके

पर वह आना  नहीं  चाहेँगे

कयूंकि उनको मारना नहीं  है

चाहे वह जो भी है

15 हैं या साले 15 लाख है

उनको भी पता है

उन्में से कोई भी करमा नहीं  है

[हुक]

चेक!

निक नेम  बाबा यागा

कैरियर नहीं  बना रहा हू

बनी है यहाँ सगा

सिम्पल सीधा बंदा हूं

जीवन बिता रहा सादा

पर जब भी कोई उछले तो

दीखा दूँ उसकी जगह

वादा

चेक!

निक नेम  बाबा यागा

कैरियर नहीं  बना रहा हू

बनी है यहाँ सगा

सिम्पल सीधा बंदा हूं

जीवन बिता रहा सादा

पर जब भी कोई उछले तो

दीखा दूँ उसकी जगह

[verse 2]

मेरे भाई तेरा hype

तेरा लाइट ले रहा fight

तेरा भाई tera  bite

दे रहा लाइट्स का supply

तेरी लाइफ में तन्हाई

मेरी फ्लाइट है tonight

पुरा वाइट वेतन aaye

terabyte  में कमायी

घर बदला नंबर बदला

mind set वोहि

काफी  सारे धोखे झेले

फ़ीलिंग सारी daed boy

daddy  के बिज़नेस से नहीं

खुद  से करा set boy

कब मेरा मंथली जो है तेरा नेट

कब पतलून  से pant  लू

ओर बिल दूँ जैसे क्लिंटन हू

मैन ढंग की जगह सेटल हू

नकली जमा तो फेटल हू

टेरे तूने का मेरा कूची के

जहां मैं चलूँ आधे  बोले लीजेंड हू

आढे बोले की मेन्टल हूं

निक नाम बाबा यागा

हस्सी काफी आये यूँ ने

जब मैंने कहा था

की रैप ही करुँगा

चाहे जॉब छुटे कोर्स छूटे

यह  बोले के झेलता नैहमसे  तेरा धमाका

so here we go !

निक नेम  बाबा यागा

कैरियर नहीं  बना रहा हू

बनी है यहाँ सगा

सिम्पल सीधा बंदा हूं

जीवन बिता रहा सादा

पर जब भी कोई उछले तो

दीखा दूँ उसकी जगह

वादा

चेक!

निक नेम  बाबा यागा

कैरियर नहीं  बना रहा हू

बनी है यहाँ सगा

सिम्पल सीधा बंदा हूं

जीवन बिता रहा सादा

पर जब भी कोई उछले तो

दीखा दूँ उसकी जगह

वादा

[outro]

या या

बाबा यागा

राफ़्तार on the beat

बाबा यागा

करमा

बाबा यागा

देहरा दून का मेरा ख़ूं

to life  to death

yeah

बाबा यागा

Leave a Comment